ऑडिट रिपोर्ट में देखें किस तरह हुआ बजट का दुरुपयोग : नरेश उत्तम
मीरजापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर कहा कि बजट को मैंने अभी पढ़ा नहीं है, लेकिन बजट के विषय में मैं इतना जानता हूं कि जितने भी बजट अभी तक आए हैं सभी निराशाजनक हैं। भारतीय जनता पार्टी का यह आठवां बजट है। इस बजट का जिस तरीके से दुरुपयोग हुआ है, वह पूरा ऑडिट रिपोर्ट में है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों मीरजापुर दौरे पर हैं।
सोमवार को उन्होंने विंध्यधाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। वहीं कंतित शरीफ मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ा दुआ मांगी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी से बागी नेता मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।