ज्येष्ठ गंगा दशहरा को लेकर नदियों के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे : पुलिस महानिदेशक
लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रविवार (16 जून) को ज्येष्ठ गंगा दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने शनिवार को कहा कि जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ऐसी नदियों, घाटों और तालाबों को चिन्हित कर लें जहां अधिक संख्या में स्नानार्थियों की उम्मीद है। पूर्व में ऐसे सभी स्थानों पर भ्रमण करके समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर लें। नदियों के घाटों पर प्रकाश एवं सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोरों जल पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये।
घाटों पर सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती हो। छोटी-छोटी सी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण या फिर आश्यक कार्रवाई करे। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतर्क नजर रखी जाये। भ्रामक सूचनाओं के प्रसारित होेने पर उसका तत्काल खंडन करें। भीड़ वाले स्थानों पर यूपी-112 के वाहनों को लगाया जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।