सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर दे दी जान
लखनऊ, 03 मई (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सुरक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से जनपद रायबरेली का रहने वाला अनुभव तिवारी (28) लखनऊ के कैंट इलाके में निलमत्था सैनिक मंगल निकेतन कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। वह लखनऊ के एक मॉल में सुरक्षाकर्मी (सिक्योरिटी गार्ड) की नौकरी करता था। शुक्रवार को अनुभव का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की। परिजनों ने किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।