कार की टक्कर से साईकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार की टक्कर से साईकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत


मेरठ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एनएच-58 पर सोमवार को तेज गति से आ रही कार ने साईकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी। अस्पताल में उपचार के दौरान गार्ड की मौत हो गई। पुलिस फरार कार सवार की तलाश में जुटी है।

डोरली गांव निवासी रंजीत सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद नगर निगम के जलकल विभाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रविवार की रात्रि नाइट ड्यूटी देने के बाद सोमवार को साईकिल से रंजीत अपने घर लौट रहे थे। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एनएच-58 पर मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही कार ने रंजीत की साईकिल में टक्कर मार दी। इससे रंजीत बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार सवार फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पल्लवपुरम पुलिस ने घायल को फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान रंजीत की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story