जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड कर रहा मरीजों की स्वास्थ जांच

WhatsApp Channel Join Now
जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड कर रहा मरीजों की स्वास्थ जांच


जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड कर रहा मरीजों की स्वास्थ जांच


महोबा, 21 सितंबर (हि.स.)। जिला अस्पताल महोबा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां जिला चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि का तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड हेल्थ एटीएम में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। शनिवार को मामले की शिकायत पर सीएमएस ने सुरक्षा गार्ड को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिला चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। शनिवार को ओपीडी में लगी हेल्थ एटीएम मशीन में मरीजों की जांच वहां सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा की जा रही थी। तीमारदारों के द्वारा गार्ड से जानकारी करने पर गार्ड मरीजों और तीमारदारों पर भड़क गया। जिससे तीमारदारों ने गार्ड की शिकायत सीएमएस पवन अग्रवाल से की तो सीएमएस ने सुरक्षा गार्ड को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले की जांच करा कार्रवाई के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story