पुलिस महानिदेशक ने बारावफात और विश्वकर्मा जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस महानिदेशक ने बारावफात और विश्वकर्मा जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए


लखनऊ, 13 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को जिलों के पुलिस अधिकारियों व कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि बारावफात और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाए।

डीजीपी ने कहा कि कई वर्षों से जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद हुआ हो। वहां पर राजपत्रित अधिकारी, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी स्थिति का अध्ययन का विवाद को सुलझा लिया जाए। प्रत्येक थानों पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर एवं रजिस्टर नम्बर आठ में उपल​ब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन कर लिया जाए। असामाजिक तत्वों की सूची बना ली जाए। जुलूस एवं अन्य आयाेजनों को सूचीबद्ध कर आयोजनकर्ताओं एवं सभी धर्मों के गुरुओं के साथ बैठक कर व्यवस्था बना ले। शोभायात्रा एवं जुलूस का वीडियोग्राफी करायी जाए। जरूरत पड़े तो ड्रोन कैमरे को भी उपयोग में लाया जाए। थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर निस्तारण करायें। बैरियर, पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए। यातायात बाधित न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए। भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर तत्काल संज्ञान लें।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story