मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध


कानपुर, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्ररेट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। विजय जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जाएगी।

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने सोमवार को बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। एक कम्पनी पीएसी एवं तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी करने के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना को लेकर नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता में प्रवेश के लिए पहले से प्रत्याशियों के एजेंटों एवं पदाधिकारियों को अन्दर प्रवेश करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से पास बनाया जा रहा है। सभी को मंगलवार सुबह जल्दी बुलाया गया है। सभी की चेकिंग करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लगी हुई है। विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेगा। इसकी सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story