किलकारी हाउस में होगी महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की सुरक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा
कानपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को महिला पुलिस कर्मियों के छोटे बच्चों की सुरक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए किलकारी हाउस का पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शुभारम्भ किया। यह जानकारी मिशन शक्ति कानपुर नगर की नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन के पास पुलिस विभाग में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों एवं अन्य पुलिस कर्मियों के मासूम बच्चों की देखरेख और उनकी प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। किलकारी हाउस में एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को पहले चरण में रखा जाएगा।
किलकारी हाउस का मुख्य उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को सदैव यह चिंता बनी रहती है कि उनका बच्चा कैसा होगा। विभिन्न समस्याओं को लेकर इसकी शुरुआत की गई है। धीरे धीरे इसे थाना स्तर पर खोले जाने की योजना बनाई जा रही है।
-------------++
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।