लखनऊ में 18 मार्च तक धारा 144 लागू
लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठता, 26 जनवरी और आगामी पर्व को देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट ने 18 मार्च तक शहर में धारा 144 लागू कर दिया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा है कि धारा 144 को थाना प्रभारी व बीट प्रभारी सख्ती से पालन करे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शबे बारात और 08 मार्च को महाशिवरात्रि समेत कई त्योहार आयोजित किये जायेंगे।
साथ ही यूपी बोर्ड सहित कई प्रवेश परीक्षाएं भी होनी हैं। वर्तमान में विभिन्न राजनैतिक पार्टी, भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।