काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण प्रारम्भ, तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था पहुंचा

काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण प्रारम्भ, तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण प्रारम्भ, तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था पहुंचा


काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण प्रारम्भ, तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था पहुंचा


वाराणसी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण रविवार को प्रारम्भ हो गया। संगमम में भाग लेने के लिए तमिल प्रतिनिधि मंडल का पहला जत्था भी काशी में आ चुका है। बनारस रेलवे स्टेशन पर पहले जत्थे का स्वागत प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्याशंकर राय, गौरव राठी, जगदीश त्रिपाठी आदि ने किया।

स्टेशन पर बनारसी परम्परा से हुए स्वागत से तमिल प्रतिनिधि गदगद दिखे। कन्याकुमारी से काशी तक की इस यात्रा में छात्रों का समूह ‘गंगा’, शिक्षकों का समूह ‘यमुना’, पेशेवरों का समूह ‘गोदावरी’, आध्यात्मिक दल का समूह ‘सरस्वती’, किसान और कारीगरों का समूह ‘नर्मदा’, लेखकों का समूह ‘सिंधु’,व्यापारी और व्यवसाईयों का समूह ‘कावेरी’ के नाम से प्रतिभाग करेगा। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि काशी तमिल संगमम के आयोजन से उत्तर और दक्षिण की संस्कृतियों का आदान-प्रदान होगा। देश के प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी और तमिलनाडु के पुरातन रिश्ते को एक बार फिर से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि यह काशी तमिल संगमम एक भारत श्रेष्ठ भारत का साकार रूप है। काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट पर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अन्य विशिष्ट जन भी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story