समाजसेवी वेद प्रकाश पटवा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ छात्रवृति वितरण

WhatsApp Channel Join Now
समाजसेवी वेद प्रकाश पटवा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ छात्रवृति वितरण


लखनऊ, 25 सितम्बर(हि.स.)। महान समाजसेवी व शिक्षाविद् वेद प्रकाश पटवा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर बाराबंकी जनपद के फखरपुर में सरस्वती शिशु मंदिर में स्वर्ण पदक तथा छात्रवृति वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र भैया सोमनाथ वर्मा को स्वर्ण पदक तथा अग्रिम कक्षा के लिए संपूर्ण शिक्षण शुल्क छात्रवृति के रूप में प्रदान की गई।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अंबिका, कैसरगंज विधानसभा के प्रभारी गौरव वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पेशकार यादव, उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के स्थाई अधिवक्ता अनिल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी केपी अवस्थी, मनीष दीक्षित तथा दामोदर, विद्यालय के कोषाध्यक्ष बजरंग बली, सम्मानित सदस्य दीपक सोनी ने अपने अपने संस्मरण सुनाते हुए समाजसेवी वेद प्रकाश पटवा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश शुक्ला ने किया। वेद सेवा संस्थान के सचिव विष्णु कुमार पटवा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं पंकज पटवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महान समाजसेवी वेद प्रकाश के पुराने साथी, विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित भैया बहन उपस्थित रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story