गृहकर वसूली के दौरान दो भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही

गृहकर वसूली के दौरान दो भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही
WhatsApp Channel Join Now
गृहकर वसूली के दौरान दो भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही


प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। नगर निगम की ओर से चलाये जा रहे गृहकर अभियान वसूली के अंतर्गत जोनल कार्यालय कटरा में 27 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान दो बकायेदारों का भवन सील किया गया। इस दौरान कुल 6.25 लाख की वसूली की गई।

नगर निगम द्वारा ऐसे गृहकर बकायेदारों जिन्होंने वर्षों से अपने भवन का गृहकर जमा नहीं किया है, ऐसे बकायेदारों के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस प्राप्त कराने के पश्चात भी अपने भवन का गृहकर नहीं जमा कर हैं। ऐसे भवन स्वामियों के विरूद्ध सख्ती अपनाते हुए तथा गृहकर वसूली में तेजी दिखाते हुए टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई।

सोमवार को जोनल कार्यालय कटरा में 27 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान कसारी मसारी भवन स्वामी पुन्नू के भवन पर गृहकर बकाया धनराशि 63.70 हजार बकाया तथा नूरल्लारोड भवन स्वामी इबादुर रहमान के भवन पर गृहकर बकाया धनराशि 01.04 लाख बकाये का भुगतान न करने पर दोनों भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल 06.25 लाख कैश-चेक के माध्यम से वसूली की गयी। कार्यवाही का नेतृत्व करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की वसूली टीम में कर अधीक्षक राकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक तथा नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story