कुंडा विधायक राजा भैया को एसडीओ ने भेजवाया गलत बिजली बिल
लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को विद्युत विभाग के जोन वन के एसडीओ सौरभ चौधरी ने गलत बिजली बिल भेजवाया। राजा भैया के प्रतिनिधि की ओर से आपत्ति किये जाने पर एसडीओ ने बिल को संशोधित किया और पुन: बिल भेज दिया।
कण्टोमेंट क्षेत्र में राजा भैया के बंग्ला में बिजली मीटर के सही रीडिंग ना दिखाने पर उसे बदल कर नया मीटर लगाया गया। मीटर लगने के बाद बिजली का बिल आया तो उसे देखकर सभी हैरान हो गये। दो लाख रुपये का बिल मिलने पर राजा भैया के प्रतिनिधि ने एसडीओ को फोन लगाया और उसके बारे में जानकारी करायी। इस पर एसडीओ पहले तो मानने को तैयार नहीं हुए, फिर बिजली के बिल को संशोधित कर 35 हजार के करीब का बनाया।
नये मीटर के तेज चलने की बात कहकर एसडीओ ने संशोधित बिल को तत्काल भुगतान करने के लिए कहा। जिस पर प्रतिनिधि की ओर पुन: आपत्ति दर्ज करायी गयी और बिल को अभी भी अधिक बताते हुए कम करने को कहा है। रविवार होने के कारण इस मामले में सोमवार को सुबह विद्युत कार्यालय खुलने पर ही आगे की कोई स्थिति बन सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।