गौशाला निरीक्षण में मिली खामियाें पर एसडीएम नाराज, सुधार के निर्देश
फिरोजाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। शिकोहाबाद तहसील के गांव झमझमपुर स्थित गाैशाला का शनिवार को उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव व ग्राम प्रधान को सुधार लाने के निर्देश दिए।
शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी विकल्प ने राजस्व टीम के साथ ग्राम झमझमपुर स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गाैशाला में अव्यवस्था की भरमार थी। गाैशाला की बाउंड्रीवाल की जाली टूटी हुई थी, जिसके चलते आवारा जानवर गोशाला में घुस आते हैं। टीन शेड का फर्श कच्चा था। एक जुलाई को गोवंशों की संख्या 85 रजिस्टर में अंकित मिली। दोबारा निरीक्षण में गोवंश की संख्या 65 पाई गईं। गोबर बिक्री का रजिस्टर कैशबुक मौके पर नहीं मिला। चारा रजिस्टर में मिलान किया तो उसकी रसीद नहीं मिली।
उपजिलाधिकारी ने पाया कि गाैशाला की बाउंड्रीबाल टूटी पड़ी हैं। साफ सफाई व्यवस्था भी बड़ी दयनीय स्थिति में थी। गाैशाला में अव्यवस्था देखकर उपजिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वेंद्र और ग्राम प्रधान सुमन बाबू को गाैशाला की स्थित में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अरुण कुमार, राजस्व निरीक्षक सुमेश चन्द्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।