कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
फतेहपुर, 19 मई (हि.स.)। जिले में रविवार को तेज रफ्तार आनियंत्रित स्कॉर्पियो कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए गए एक घायल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के हरीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ही मोटरसाइकिल में सवार शुभम उत्तम (21) निवासी ग्राम सेलावन व हरी खेड़ा निवासी सार्थक उत्तम (22)घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने शुभम उत्तम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल सार्थक उत्तम को प्राथमिक उपचार बाद अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद सार्थक उत्तम की भी मौत हो गई। शुभम व सार्थक दोनों गहरे मित्र थे। मोटरसाइकिल में बैठकर हरी खेड़ा गांव से सिलावन गांव जा रहे थे। तिराहे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त चालक गाड़ी सहित भाग निकला।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।