सड़क किनारे खड़ी ट्रक से भिड़ी स्कार्पियो, बच्चों समेत 10 जायरीन घायल
- कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास हाईवे पर हादसा
- अंबेडकर नगर से जियारत कर वापस हनुमना लौट रहे थे जायरीन
मीरजापुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कटका गांव के सामने वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर जियारत कर वापस लौट रहे स्कॉर्पियो ने सोमवार को सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे समेत दस लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो में सवार सभी मध्यप्रदेश के जनपद मऊगंज थाना हनुमना के निवासी थे।
दरगाह शरीफ अंबेडकर नगर से जियारत कर वापस लौट रही स्कॉर्पियो वाराणसी की तरफ से आ रही थी। बाबूसरांय ओवरब्रिज से उतरकर कटका गांव के सामने पहुंची ही थी कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे। घायलों में अभिमान (02) पुत्र कलीम, रहमान (07) पुत्र कौशल, रिजवान (01) पुत्र मोहम्मद रियाज, जोया (04) पुत्री पुत्री मोहम्मद, शहजादी बेगम (45) पत्नी रहीम, मोहम्मद करीम (30) पुत्र मोहम्मदं रहीम, जयबुननिशा (22) पत्नी मोहम्मद कलीम, रानी बेगम (26) पत्नी मोहम्मद करीम, मुस्कान बानो (04) पुत्री मोहम्मद व अरमान (05) रहे। इनमें गंभीर रूप से घायल पांच लोगों रिजवान, जया, मुस्कान बानो, अरमान, रानी बेगम को ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के लिए पुलिस ने एंबुलेंस से भेजा। थाना प्रभारी कछवां त्रिवेणीलाल सेन ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई जिसके कारण सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में शामिल ट्रक और स्कॉर्पियो पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।