पेड़ से टकराई स्काॅर्पियो, एक की मौत, छह घायल
मीरजापुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएचयू कैम्पस के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित स्काॅर्पियो पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्काॅर्पियो सवार अधेड़ की मौत हो गई और चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेवर गांव के मजरा बंदेड्या निवासी पूर्व प्रधान पति गोपाल सोनकर की पुत्री काजल की 26 अप्रैल को शादी थी। शादी के तीसरे दिन 28 अप्रैल को पुत्री की ससुराल में बहुभोज कार्यक्रम में शामिल होने गोपाल परिवार के साथ जौनपुर गए थे। कार्यक्रम के दौरान पुत्री के ससुराल वालों से किसी बात को लेकर झड़प हो गई, जिससे सभी लोग सोमवार की भोर में ही स्काॅर्पियो से घर निकल पडे। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा स्थित बीएचयू कैम्पस के पास स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्काॅर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॅर्पियो सवार 53 वर्षीय गोपाल सोनकर ऊर्फ दुलदुल 50 वर्षीय (पत्नी) सरवत् सोनकर, 18 वर्षीय पुत्री रूपा सोनकर, 16 वर्षीय पुत्री चांदनी, भाई राजकुमार सोनकर का 17 वर्षीय पुत्र राज सोनकर, तीसरे भाई कमल सोनकर का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन व वाहन चालक महेंद्र (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने गोपाल सोनकर ऊर्फ दुलदुल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सरबत सोनकर, राज सोनकर, महेंद्र को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।