कांवड़ियों काे लेकर मुरादाबाद में 10, 12 व 17 अगस्त को बंद रहेंगे सकूल-काॅलेज

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ियों काे लेकर मुरादाबाद में 10, 12 व 17 अगस्त को बंद रहेंगे सकूल-काॅलेज


मुरादाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। श्रावणा मास के चाैथे सोमवार काे महानगर में कांवड़ियों के आवागमन काे लेकर मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने स्कूल-कॉलेजाें में अवकाश घोषित किया है। कांवड़ यात्रा के कारण मुरादाबाद में 10, 12 व 17 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे।

मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के आदेशानुसार, मुरादाबाद महानगर के समस्त एवं रामपुर रोड, दिल्ली रोड़, एवं कॉठ रोड के पांच किलोमीटर की परिधि के बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं का दस अगस्त (शनिवार), 12 अगस्त (सोमवार) एवं 17 अगस्त (शनिवार) का अवकाश घोषित किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / डॉ.कुलदीप त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story