गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले विद्यालय, जिलाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण किया

गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले विद्यालय, जिलाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले विद्यालय, जिलाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण किया


विद्यालय का किया निरीक्षण, मिड डे मील देखा

वाराणसी, 01 जुलाई (हि.स.)। गर्मियों की लम्बी छुट्टियों के बाद स्कूल सोमवार से खुल गए। नये शैक्षणिक सत्र में पहले दिन ही जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने कंपोजिट विद्यालय, शिवपुर का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका से विद्यालय में शिक्षकों की संख्या और छात्रों के नामांकन की जानकारी ली। विद्यालय में कुल नामांकन 333 था, जिसमें 119 छात्र उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंने कंपोजिट विद्यालय का साफ सफाई का निरीक्षण किया। परिसर में साफ-सफाई और शौचालय में गंदगी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।

उन्होंने परिचारक को नोटिस देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मिड डे मील का अवलोकन कर बच्चों को पौष्टिक भोजन मेन्यू के अनुसार देने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने बच्चों से बातचीत की। उनके शिक्षा के गुणवत्ता को भी परखा। कुछ बच्चों ने पहाड़ा और गिनती भी सुनाई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story