लखनऊ में डिवाइडर से टकरायी स्कूल वैन, छह बच्चे घायल
लखनऊ, 09 अगस्त (हि.स.)। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर निकली सीएमएस स्कूल की वैन का टायर फटने से वैन अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में वैन में सवार छह बच्चे घायल हो गये। प्लासियो मॉल के निकट हुए सड़क हादसे में पलटी हुई वैन से पीछे से आ रही एक थार कार भी टकरायी। लेकिन थार कार चालक ने सूझबूझ से कार पलटने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा एवं पुलिसकर्मियों ने घायल बच्चों को तत्काल ही लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों से बातचीत कर गम्भीर घायल दो स्कूली बच्चों आराध्या और माही के अभिभावकों ने उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कराया। शेष घायल बच्चों में आशुतोष गुप्ता (15), नंदिनी (09), अर्थ (06) और सार्थक(10) का लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मियों की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल परिसर में पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल वैन पटलने की घटना का संज्ञान लेते हुए लोहिया के चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।