नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने का उत्साह, कई स्कूल के बच्चे कर रहे सफर

WhatsApp Channel Join Now
नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने का उत्साह, कई स्कूल के बच्चे कर रहे सफर




गाजियाबाद, 28 अक्टूबर(हि.स.)। भारत के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और भारत की प्रथम नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन के साथ ही गाजियाबाद और आस पास के लोग नियमित रूप से नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आ रहे हैं। साथ ही कई स्कूलों के बच्चे भी अपने स्कूल के ग्रुप के साथ इन ट्रेनों की यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनुभव उठा रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार आईडी पब्लिक स्कूल, मुरादनगर के बच्चों ने दुहाई स्टेशन से गुलधर स्टेशन के बीच की यात्रा की। लगभग 150 बच्चे लाईन बनाकर पूरे अनुशासन, उत्साह और उमंग के साथ दुहाई स्टेशन आए और नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर हाई स्पीड यात्रा का अनुभव प्राप्त किया। स्कूल के बच्चों ने स्टेशन और प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रों में खूब आनंद उठाया क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर्स तथा अन्य सुरक्षा सुविधाएँ मिलकर उनके लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हैं।

नमो भारत ट्रेन की ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए लोग न सिर्फ मुरादनगर जैसे आसपास के इलाकों बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दूर-दराज़ इलाकों से भी आ रहे हैं। पांच स्टेशनों के प्राथमिक खंड में जिसमे, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है, यात्रिओं के लिए परिचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलता है।

डीबी इंडिया आरआरटीएस के कर्मचारियों ने उनकी यादगार यात्रा के लिए आतिथ्य और स्वागत भाव से उनकी हर बिंदु पर सहायता की तथा उनका मार्गदर्शन किया।

यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस फीडर सेवाओं के तहत स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की उपलब्धता सुनिश्चित की है। डीटीसी ने आनंद विहार से साहिबाबाद स्टेशन तक हर 20 मिनट की आवृत्ति पर एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू की है। पहली एसी इलेक्ट्रिक बस आनंद विहार आईएसबीटी से सुबह 6.20 बजे जबकि आखिरी रात 9.35 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना होगी। साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए यह सुबह 07.05 बजे से रात 22:20 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story