नुक्कड़ नाटकों के जरिए स्कूल चलो अभियान के लिए अभिभावकों को किया गया प्रेरित
फतेहपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के मलवां विकास खण्ड के फरीदपुर गांव स्थित चक मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को अभिभावकों की एक बैठक सम्पन्न हुई। प्रधानाध्यापक लतापुरी गोस्वामी ने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। साथ ही स्कूल चलो अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में सहयोग की अपील की है।
प्रधानाध्यापक ने अपने समस्त शिक्षक, रसोइया स्टॉप के साथ बच्चों को स्कूल आने के लिए गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक करके प्रेरित किया। बाद में रसोईया सहित सभी शिक्षकों ने घर—घर जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह कर उसके महत्व व लाभों के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि 'स्कूल चलो अभियान' बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित करने वाला कार्यक्रम है। इसके तहत प्राइमरी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक व अन्य विद्यालय कर्मी नया शैक्षिक सत्र के प्रारंभ होते ही गांव-गांव जाकर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताने का काम करेंगे। आज बच्चों को गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक कर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। प्राइमरी तथा बेसिक स्कूल के शिक्षक रैली निकालने के साथ गांव के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर निकलते हैं।
अभियान में बच्चों के अभिभावकों को यह भी बताया जाता है कि सरकार मुफ्त में शिक्षा देने के साथ ही दो जोड़ी स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा आदि भी देती है। अभिभावकों को मिड डे मील के बारे में भी बताया जा रहा है। इस अभियान के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और पढ़ाई से छूटे हुए बच्चों के अभिभावकों को बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। इतना ही नहीं हर जनप्रतिनिधियों को बुलाकर अभियान शुरू कराया गया है। इनसे कम से कम एक-एक स्कूल को गोद लेने का लक्ष्य दिया गया है।
उल्लेनखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीब, वंचित और बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल चलो अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी के तहत जिले में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।