स्कूली बस और नायब तहसीलदार की कार में भिड़ंत, बच्चे सुरक्षित

स्कूली बस और नायब तहसीलदार की कार में भिड़ंत, बच्चे सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
स्कूली बस और नायब तहसीलदार की कार में भिड़ंत, बच्चे सुरक्षित


मथुरा, 27 दिसम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को स्कूली बस और छाता के नायब तहसीलदार की गाड़ी में भिड़ंत हो गई। बस में सवार बच्चे चीखने चिल्लाने लगे घटना की सूचना लगते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। दुर्घटना में नायब तहसीलदार की बोलेरो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गाड़ी में फंस गया। उसे केविन काटकर बाहर निकालकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

छाता थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एंजेल पब्लिक स्कूल की बस गोवर्धन रोड की तरफ से गांवों के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सामने से नायब तहसीलदार, छाता की बोलेरो गाड़ी का चालक उन्हें लेने के लिए उनके आवास जा रहा था। रास्ते में कोहरे के कारण बोलेरो और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी काटकर चालक को बाहर निकाला। उसे शंकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत नाजुत देखते हुए उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। गनीमत रही कि स्कूली बच्चे और बस चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story