स्कूली बस व कार में भिड़ंत, महिला समेत दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
स्कूली बस व कार में भिड़ंत, महिला समेत दो की मौत


- सड़क हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल में चल रहा इलाज

हाथरस, 09 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर जोगिया बाईपास के निकट सोमवार करबी चार बजे के करीब ईको गाड़ी और स्कूली बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत दो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला नारायण नगर के कुछ लोग आज एक ईको गाड़ी में सवार होकर अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस के निकट गांव रामपुर में एक गमी में शामिल होने के लिए आए थे। सभी लोग जब वापस आगरा के लिए लौटते समय आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हाथरस के जोगिया बाईपास के निकट गांव लहरा चौराहे के पास सामने से आ रही स्कूली बस इनकी ईको गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में मुन्नी पति सुरेश कुमार निवासी बोदला आगरा और जितेद्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह सिकंदरा आगरा की मौत हो गई। जबकि सर्वेश कुमार उर्फ पुत्र अशोक कुमार बोलदा नगर बस्ती आगरा, बोडला निवासी सुरेश पुत्र देवीराम, विमल कुमार पुत्र सुरेश, पवन पुत्र सुरेश, उषा पत्नी अशोक नारायण घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। जगदीशपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story