कृषि यंत्रों के वितरण के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम शुरू

कृषि यंत्रों के वितरण के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम शुरू
WhatsApp Channel Join Now
कृषि यंत्रों के वितरण के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम शुरू


फतेहपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। शुक्रवार को जनपद के कृषकों को कृषि यंत्र वितरण की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि लाभार्थी चयन में 'पहले आओ पहले पाओ' व्यवस्था को शासन द्वारा समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था प्रारम्भ हो गयी है।

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण समस्त योजनाओं नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन दलहन घटक, सब मिशन आन एग्रीकल्चर गैकेनाइजेशन एवं नेशनल मिशन ऑन एडिवल आयल आयल सीड्स में कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण, करटंग हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हव फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन की बुकिंग गुरूवार से प्रारम्भ हो गयी है। इच्छुक लाभार्थी या कृषक द्वारा 14 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक आवेदन की बुकिंग की जा सकती है। इच्छुक लाभार्थी या कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर यंत्र पर अनुदान के लिए 'टोकन निकालें' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा, यदि पोर्टल पर मोबाइल नम्बर बन्द होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया गया है। इच्छुक लाभार्थी या कृषक द्वारा 30 नवम्बर, 2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी व कृषकों का चयन किया जायेगा। ई-लाटरी के लिए स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों के मध्य उप कृषि निदेशक द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दी जायेगी। कृषकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कृषि कार्य में उपयोगी कृषि यंत्रों की बुकिंग कर लाभ प्राप्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story