विकास के नाम पर घोटाले, सरकार से सवाल पूछने को प्रतिबद्ध है कांग्रेस

विकास के नाम पर घोटाले, सरकार से सवाल पूछने को प्रतिबद्ध है कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
विकास के नाम पर घोटाले, सरकार से सवाल पूछने को प्रतिबद्ध है कांग्रेस


- कांग्रेसियों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

मीरजापुर, 05 जुलाई (हि.स.)। जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डा. शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि विकास के नाम पर घोटालों और घटिया निर्माण के सवाल सरकार से पूछने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है, इस आवाज को कोई दबा नहीं सकता। प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल को संबोधित पत्रक अपर उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज को सौंपा।

संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश करने एवं भ्रष्टाचार सहित नीट यूजी 2024 के परीक्षाओं में अनियमितता और पेपर लीक का मामला उठाया। कांग्रेस मजबूती के साथ देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता की आवाज को उठाएगी। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में विपक्षविहीन लोकसभा और कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाले भाजपा का सपना चकनाचूर हुआ।

जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, राम सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष दीपचंद जैन, मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाबचंद्र पांडेय, राजधर दुबे, कमलेश दुबे एवं अर्चना चौबे ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story