तीमारदारों को पीटने वाले चार जूनियर डॉक्टरों पर एससी-एसटी एक्ट
मेरठ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले जूनियर डॉक्टरों पर कानून का शिकंजा कस गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मामले का संज्ञान लेने के बाद आखिरकार पुलिस को आरोपित जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने हल्की धारा लगाने के बाद अब चार आरोपितों पर एससी-एसटी एक्ट भी लगा दिया है।
कमालपुर गांव में चारा काटने की मशीन में पांच साल के बच्चे कुणाल का हाथ कट गया था। परिजन उसे लेकर एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों से बच्चे का इलाज करने की गुहार लगाई। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने बच्चे के तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। डॉक्टरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कराया गया। इसके बाद पुलिस को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद मेडिकल थाना पुलिस नींद से जागी और उसे मजबूरन मामले को गंभीरता से लेना पड़ा। पहले पुलिस ने अज्ञात जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने भी मामले में कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार जूनियर डॉक्टर अभिषेक वर्मा, आदित्य यादव, अब्दुल मन्नान और अंशुल मित्तल को चिन्हित करके उनके खिलाफ मारपीट, बलवे के साथ ही एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक स्तर से लेकर सीओ को भेज दी गई है। इससे पहले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा तीन जूनियर डॉक्टर अभिषेक वर्मा, अब्दुल मन्ना और आदित्य यादव को घटना की रात ही निलंबित कर दिया था। उधर प्रिंसिपल द्वारा बनाई गई जांच समिति भी अपनी जांच में जुटी है। जल्दी ही समिति अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंप देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।