जिलाधिकारी ने संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में जयंती समारोह की तैयारियों को देखा

जिलाधिकारी ने संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में जयंती समारोह की तैयारियों को देखा
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में जयंती समारोह की तैयारियों को देखा


वाराणसी,07 फरवरी (हि.स.)। संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में गुरू शिरोमणि की जयंती की तैयारियां शुरू हो गईं। जयंती समारोह में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी व्यवस्था को लेकर सजग है। बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम श्रमसाधक संत की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में पहुंचे। जिलाधिकारी ने मंदिर के लंगर हाल, म्यूज़ियम, संत रविदास का स्टेच्यू, बाउंड्रीवाल, सड़क तथा विद्युत विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य में शिथिलता पाये जाने पर उन्होंने वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी को कड़े शब्दों में कहा कि काम समय पर पूरा होना चाहिए। इसके अलावा नगर निगम को मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग, परिसर के आस-पास के अतिक्रमण को हटाने में ढ़िलाई बरतने पर डांट लगाई। एडीएम सिटी व सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित किया कि कार्यों की माॅनिटरिंग करते रहें।

आगामी 24 फरवरी 2024 को संत रविदास जयंती पर लाखों अनुयायियों के आगमन को देखते हुए सुचारू आवागमन, विद्युत व्यवस्था आदि के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मंदिर और आसपास साफ-सफाई के लिए नगर निगम के अफसरों को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story