सावन मास के आखिरी सोमवार काे लोधेश्वर महादेवा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
बाराबंकी, 19 अगस्त (हि.स.)। सावन मास के अंतिम सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा के सुप्रसिद्ध पौराणिक शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।
रविवार की संध्या से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, जालौन, महोबा, एटा, इटावा, झांसी, मैनपुरी, रायबरेली, सीतापुर, फैजाबाद, गोंडा, बहराइच सहित तमाम जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालुओ का दुपहिया व चौपहिया वाहनों से महादेवा आगमन शुरू हो गया था। देर रात तक संपूर्ण मेला परिसर शिव भक्तों से खचाखच भर गया था। भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन द्वारा अर्धरात्रि से ही पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। जालीदार बैरिकेटिंग के मध्य कतारबंद तरीके से श्रद्धालु लोटे में जल बेलपत्र पुष्प भांग धतूरा तथा पूजन सामग्री लिए जलाभिषेक के लिए बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए मंदिर जा रहे थे। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सूरक्षा में लगा पुलिस बल पसीने पसीने हो रहा था।
मंदिर के मुख्य द्वार पर एसएचओ कोठी संतोष कुमार सिंह सफदरगंज, सुधीर कुमार सिंह इंस्पेक्टर, कुमारी रत्ना एसआई, अभिषेक राय, रामज्यावन वर्मा, महिला सिपाही रागिनी यादव, कविता रावत, प्रतिभा शुक्ला पर भक्ताें की भीड़ काे व्यवस्था संभालते हुए दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर के गर्भ ग्रह में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, विपिन सिंह, महिला आरक्षी ललिता यादव, ममता पाल, शीतल चौहान ने स्थिति संभाल रखी है। निकास द्वार पर एसएचओ जहांगीराबाद गीता द्विवेदी, एसआई संजय कुमार, महिला एसआई नीतू सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुई हैं। मंदिर परिसर में कैंप कर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, एसडीएम हैदरगढ़ अनुराग सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट केडी शर्मा, न्यायिक उप जिलाधिकारी विजय तिवारी, क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
प्रधान महादेवा राजन तिवारी भी अपने सहयोगियों के साथ हर तरह से सहयोग प्रदान कर रहीं हैं। इसके अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी भी भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे। केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आरपीएफ व जीआरपी बुढ़वल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। मेले में आई भारी भीड़ के द्वारा की गई खरीदारी के चलते दुकानदारों, ठेला व खूंमचे वाले खुश नजर आ रहे हैं। पूजन अर्चन व जलाभिषेक का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।