लोधेश्वर महादेवा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चाैबंद
बाराबंकी, 29 जुलाई (हि.स.)। सावन मास के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखने व मिला। अपार श्रद्धा लेकर शिवभक्त कई जनपदों से आए थे। करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। रविवार की देर रात से ही लगी कई किलोमीटर की लाइन लग गई थी। हर हर महादेव की जय घोष से महादेवा परिक्षेत्र गूंजय मान हो रहा था। धूप दीप अगरबत्ती से पूरा वातावरण सुगंधित हो रहा था।
लोधेश्वर महादेव में बीती रात रविवार से ही चप्पे चप्पे पुलिस के जवान पहरा दे रहे थे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह आकर मेला व्यवथा परखी थी। उनकी बराबर नजर मेले पर बनी हुई हैं। वहीं एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक मेले में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मंदिर के अंदर की कमान थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी स्वयं अपने हाथों में लिए थे। केशरीपुर गेट से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही थी। रेलवे गेट केशरीपुर के पास आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात थे।
महादेवा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये थे। मेला परिसर में कई जगह एलईडी स्क्रीन भी लगवा दी गई थी। पार्किंग, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ अभरण तालाब में सुरक्षा जाल लगा हुआ था। जिले के अन्य तहसीलों के भी कई एसडीएम व सीओ सुरक्षा हेतु लगाए गए थे। देर शाम तक श्रद्धालुओं का महादेवा आना जारी रहेगा। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरों से भी सुरक्षा प्रशासन द्वारा देखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।