सौमित्र वन में बिछायी गयी डेढ़ किमी. तक पाइप लाइन
लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। कुकरैल नदी के जमीन पर बसे अकबर नगर को उजाड़कर वहां विकसित किये जा रहे सौमित्र वन क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने डेढ़ किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछा दी है। वन क्षेत्र के पौधों को सींचने के लिए यह पाइप लाइन बिछायी गयी है। इसमें अभी और भी पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि सौमित्र वन में हरीशंकरी वृक्ष की कड़ी में बरगद, पीपल, पिलखन जैसे पौधे लगाये गये है। ये पौधे बड़े होकर विशालकाय वृक्ष का रुप धारण करेंगे। इसके अलावा तमाम औषधि पौधों को लगाया जा रहा है। फलदार पौधे जैसे आम, अमरुद, जामुन, सहजन, लीची लगाये गये है। जिससे वन क्षेत्र हरा भरा हो सके।
उन्होंने कहा कि सौमित्र वन क्षेत्र में पार्क का निर्माण भी होगा। जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण करायेगा। पार्क में ओपन जिम, किड एरिया, वाक वे, ग्रीन वे बनाया जायेगा। कुकरैल नदी की चौबीस एकड़ जमीन में पन्द्रह एकड़ जमीन पर सौमित्र वन व शक्ति वन विकसित कर रहे है। बाकी बची जमीन में पांच एकड़ जमीन पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। वहीं शेष पर आगे फैसला होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।