सौ शैय्या अस्पताल को मिली 5 नई एंबुलेंस, विधायक ने किया लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
सौ शैय्या अस्पताल को मिली 5 नई एंबुलेंस, विधायक ने किया लोकार्पण


सौ शैय्या अस्पताल को मिली 5 नई एंबुलेंस, विधायक ने किया लोकार्पण


फिरोजाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि अष्टमी के मौके पर शनिवार को भाजपा विधायक मनीष असीजा ने स्वशासकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध सौ शैय्या अस्पताल में प्रसूताओं के लिए पांच नई 102 एंबुलेंस का लोकार्पण किया। एंबुलेंस का शुभारम्भ नर्स बेटी ने नारियल फोड़कर किया।

इस मौके पर भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मातृत्व शिशु योजना के तहत पूरे प्रदेश में 102 एंबुलेंस के माध्यम से प्रसूताओं को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी के क्रम में स्वशासकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध सौ शैय्या अस्पताल में पांच नई एंबुलेंस का अष्टमी के मौके पर लोकार्पण किया गया है। उन्होंने बताया कि सौ शैय्या अस्पताल में 38 एंबुलेंस है जो पुरानी होने के कारण उनके स्थान पर नई 38 एंबुलेंस अस्पताल को प्राप्त होगी। इसी कड़ी में आज 5 नई एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया है। जिनका कार्य शासन की मंशा के अनुसरूप जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को उनके घर से अस्पताल लाना या फिर डिलेवरी के बाद जच्चा व बच्चा को सुरक्षित और सही तरीके से घर पहुंचाना है। हमें पूरा भरोसा है एम्बुलेंस को संचालित करने वाली हमारी टीम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देगी।

भाजपा विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रसूताओं की सुरक्षा और उनके उपचार हेतु पूरी तरह से सजग है।

इस मौके पर सीएमओ, चिकित्सक सहित अन्य अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story