सत्ता दल सदन में विपक्ष का सामना नहीं करना चाहता : अखिलेश यादव

सत्ता दल सदन में विपक्ष का सामना नहीं करना चाहता : अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
सत्ता दल सदन में विपक्ष का सामना नहीं करना चाहता : अखिलेश यादव


सत्ता दल सदन में विपक्ष का सामना नहीं करना चाहता : अखिलेश यादव

लखनऊ, 28 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा में मंगलवार से शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे। अखिलेश ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार विपक्ष का सामना करना नहीं चाहती। सदन में तमाम समस्याओं पर चर्चा होना जरूरी है। सरकार विपक्ष के सवालों से बच रही है।

सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों, बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही है। यूपी में इंवेस्टमेंट कहीं नहीं दिख रहा है। आवारा जानवरों से किसानों की मौत हो रही है। सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण जरूरी है। जाति जनगणना की मांग कई दल करते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि जनता के मुद्दे सदन में उठाए जाएं। इसलिए नई नियमावली लाकर सदन में विरोध-प्रदर्शन रोक दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मोहित

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story