लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सतीश महाना ने अयोध्या में की शिष्टाचार भेंट
लखनऊ,11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह कैफियत ट्रेन से सपरिवार पहुंचे।पहुंचे। इस दौरान अयोध्या कैंट स्टेशन पर लोकसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर उप्र के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई। अयोध्या पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चेहरे पर प्रभु श्रीरामलला के दर्शन को लेकर खुशी देखते ही बन रही थी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय दौरे पर राम नगरी पहुंचे हैं। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष माहेश्वरी समाज के धर्मशाला भूमि पूजन में भी शामिल होंगे। अपने प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष परिवार समेत रामलला के दर्शन करेंगे। सोमवार शाम सरयू महाआरती में शामिल होने के साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।