सीता रसोई भोजन रथ से 500 लोगों को बांटा गया निःशुल्क भोजन

सीता रसोई भोजन रथ से 500 लोगों को बांटा गया निःशुल्क भोजन
WhatsApp Channel Join Now
सीता रसोई भोजन रथ से 500 लोगों को बांटा गया निःशुल्क भोजन


सीता रसोई भोजन रथ से 500 लोगों को बांटा गया निःशुल्क भोजन






















मुरादाबाद, 30 जून (हि.स.)। सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट द्वारा रविवार को दिल्ली रोड स्थित साईं अस्पताल के सामने सीता रसोई भोजन रथ द्वारा 500 लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया। आज की भोजन सेवा बुद्धि विहार निवासी वीर सिंह व उनके समस्त परिवारजनों के सौजन्य से की गई। भोजन वितरण सेवा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लगातार चली। भोजन प्रसाद में पूरी, आलू टमाटर की सब्जी व हलवे का वितरण किया गया।

नि: शुल्क भोजन वितरण सेवा में सीता रसोई ट्रस्ट के संरक्षक सुनील कुमार शर्मा, दीपक गुप्ता, उदयभान सिंह, धीरज गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुधांशु कौशिक, विवेक पांडेय, सत्यप्रकाश वार्ष्णेय, शरद माथुर, रूपचंद मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, धीरज गुप्ता, जूही माथुर, छाया गुप्ता, सुप्रीत सिंह, जूही शर्मा आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story