सरसों के खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now

बाराबंकी 1 मार्च (हि.स.)। शनिवार दोपहर कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदमपुर गांव के पास भान मऊ निवासी रामफेर के सरसों के खेत में नाली के किनारे 50 साल की अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना ग्राम प्रधान रामशंकर ने पुलिस को दी। सूचना पर सीओ हैदरगढ़ आलोक पाठक, थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय मर्चरी हाउस भिजवाया। महिला पैर में चप्पल और पीले रंग की साड़ी पहने हुए है। पुलिस ने आसपास गांव के लोगों को बुलाकर महिला की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो हो सकी । आसपास के लोगों ने बताया कि यह महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और काफी दिनों से भानमऊ ,आदमपुर नया पुरवा, भटपुरा, शंभू सराय, असदामऊ , कोठी तक घूमती रहती थी ।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है और आसपास के लोगों को फोटो भेज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story