सरपंच सवांद से देशभर में मज़बूत होगी यूपी के गांवों की आवाज़

सरपंच सवांद से देशभर में मज़बूत होगी यूपी के गांवों की आवाज़
WhatsApp Channel Join Now
सरपंच सवांद से देशभर में मज़बूत होगी यूपी के गांवों की आवाज़


प्रयागराज, 22 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से बुधवार को सिविल लाईन में आयोजित सरपंच संवाद कार्यक्रम में कई जनपद के प्रधानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारतीय गुणवत्ता परिषद की एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी के सदस्य एवं प्रोफ़ेसर सुनील जागलान ने क्वॉलिटी विलेज के तौर पर उनके बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डवलेपमेंट के बारे में बताया।

उन्होंने सरपंचों को समझाया कि किस तरह वह भी अपने गांव को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का गांव बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह सरपंच संवाद से सभी प्रधान अपने कार्यों को राष्ट्रीय प्लेटफ़ार्म तक लेकर जा सकते हैं ।

सुनील जागलान ने बताया कि भारतीय गुणवत्ता परिषद के चैयरमैन ज़क्षय शाह का यह सपना है कि हर गॉव क्वालिटी विलेज में तबदील हो सके और इसके लिए हम पूरे देश भर में सरपंच संवाद कर रहे हैं । सरपंच संवाद ऐप के माध्यम से कोई भी सरपंच अपने गांव के विकास कार्य को देश भर मे पहुँचा सकता है । सरपंच संवाद ऐप का लक्ष्य एक डिजिटल नेटवर्क बनाना और पूरे भारत में लगभग 2.5 लाख सरपंचों को जोड़ना है, जो नेटवर्किंग, ज्ञान के प्रसार एवं सहयोग के लिए एक विशेष और सुविधाजनक एकल मंच प्रदान करता है। एप्लिकेशन सरपंचों को सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, गांवों में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करने, सरपंचों की रुचियों एवं जरूरतों के अनुरूप सामग्री की खोज करने, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने, प्रशिक्षण मॉड्यूल से सीखने और विशेषज्ञों से सुझाव लेने में सहायता प्रदान करेगा ।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संगठन सरपंच संवाद को पूरे प्रदेश में साथ मिलकर लेकर जाऐगा । प्रधान भारत निषाद ग्राम पंचायत छतरगढ़ ने कहा कि सरपंच सवांद हमारे गांवों के विकास व उनकी गुणवत्ता के लिए महत्वपूर्ण कदम है ।

क्वॉलिटी विलेज की तरफ़ पंचायत को लेकर जाने वाले प्रधानों को भारतीय गुणवत्ता परिषद की तरफ़ से सम्मानित भी किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story