राजकीय नलकूप लग जाने से किसानों में खुशी की लहर
बाराबंकी, 26 जुलाई (हि.स.)। भाजपा विधायक दिनेश रावत के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोठी में राजकीय नलकूप लगाया गया। राजकीय नलकूप लग जाने से किसानों में हर्ष व सरकार ओर उसकी योजनाओं के प्रति लोगों में विश्वास और भरोसा बढ़ गया है।
किसानों का कहना है कि सिंचाई से ही कृषि व्यवस्था का संचालन संभव है, जो कि सरकार द्वारा दिए गए नलकूप से सार्थक होगा और हम किसानों की आय पर सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में दिखाई देगा। नलकूप को संचालित करने हेतु और 43 ह.ग. पावर बिजली की व्यवस्था की गई है, जिससे निःशुल्क सिंचाई से खेत की फसलें लहलहाएंगी। सरकार की मंशानुरूप किसानों की आय बढ़ाने का संकल्प भी पूरा होगा। इस राजकीय नलकूप से आस पास के चारों ओर स्थित लगभग 500 मीटर तक के खेतों के किसानों को निःशुल्क सिंचाई का लाभ मिलेगा। किसान विश्वास बख्श सिंह, नन्हा रावत, राम सिंह यादव, आशाराम, नीलम, रामकरन रावत, अल्लू, इंदल आदि किसानों ने सरकार की इस अनूठी पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।