मुरादाबाद में सर्दी का सितम जारी, दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा
मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में शुक्रवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा। लगातार दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में और अधिक पाला पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों ने पाला पड़ने की संभावना जताई है। राजकीय इंटर कालेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के अनुसार मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुरादाबाद में गुरूवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली थी और कोहरा छाया रहा था। रात्रि 9 बजे से घना कोहरा छा गया था जो आज शुक्रवार को भी बना रहा। घना कोहरा होने से वाहन चालकों को वाहन बहुत सावधानी से चलाना पड़ रहा है। इसे लेकर यातायात पुलिस ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वाहन चालकों को फॉग लाइट के साथ इंडीकेटर ऑन कर चलने की अपील की गई। सर्दी और कोहरा होने के कारण सड़कों पर, बाजारों में, पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा। बच्चे भी घर से बाहर नहीं निकले। लोग घरों में सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर के सामने बैठने को मजबूर हुए। वहीं चौराहों और फुटपाथों पर रिक्शा-ठेला चालकों, गरीब-असहाय लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।