देश की एकता और अखण्डता के प्रबल पक्षधर थे सरदार पटेल
- सपा ने मनाई लौहपुरुष की 148वीं जयंत
मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर मंगलवार को महान स्वन्त्रता संग्राम सेनानी व देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री एवं दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे। अगर वे देश के प्रधानमंत्री होते तो आज देश इस दौर से नहीं गुजरता। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पटेल जैसे महापुरुष सदियों में एकाध ही पैदा होते हैं। सरदार पटेल देश की एकता और अखण्डता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने खुद प्रधानमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया, जो अपने आप में एक मिशाल है। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि इस वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है, जो समाज में जाति व धर्म की दीवार डालती है। फूट डालो राज करो की राजनीति करती है।
गोष्ठी को सम्बोधित करने वालों में पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती यादव, रामराज पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, आशीष यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, जवाहर लाल मौर्या आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।