लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है : डीआईजी

WhatsApp Channel Join Now
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है : डीआईजी


लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है : डीआईजी






























- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी व पुलिस कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा की शपथ ली

- उपमहानिरीक्षक मुनीराज जी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने किया संबोधित

मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। साथ ही पुलिस कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा की शपथ ली।

इस मौके पर मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनीराज जी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात देश के पहले उप- प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है।

हम सभी इस अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार पटेल के जीवन संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। इस बीच में पुलिस लाइन में आयोजित रन फॉर यूनिटी का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर, क्षेत्राधिकारी बिलारी डॉ. अनूप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह भी थे। इनके साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर राष्ट्र एकता का संदेश दिया गया। रन फॉर यूनिटी दौड़ पुलिस लाइन से आरंभ होकर पुलिस अकादमी होते अकबर किला से वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story