सर्द मौसम में आई मुसाफिरों की कमी
बरेली, 14 दिसम्बर (हि.स.) । सर्दी के मौसम के साथ ही कोहरे ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही रोडवेज विभाग की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। रोडवेज के आरएम दीपक चौधरी के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं के लिए 20 दिसंबर तक अभियान चलाएगा। बसों में खास तरह के ऑल वेदर बल्ब की लाइट लगाई जा रही है जो कोहरे में स्वचालित ही अपना रंग पीला कर देगी। दीपक चौधरी ने बताया इसके साथ ही बसों में लगें शीशों की जो रबड़ बेकार हो चुकी हैं उनको बदलवाकर दूसरी रबड़ लगाई जा रही हैं इसके साथ ही जिम्मेदारों का दावा है कि किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभी व्यवस्था दुरुस्त करा ली जाएगी। ठंड में यात्रियों की सुविधा को लेकर रोडवेज विभाग सतर्क है। वहीं आरएम ने बताया इसके अलावा रैन बसेरा कों लेकर नगर निगम से संपर्क किया गया जिससे यात्रियों को ठंड से बचाव किया जा सके।
बरेली कौशांबी से दिल्ली सफर करने वाले कौशल शर्मा ने बताया कि सर्दियों का मौसम आते ही यात्रियों में भारी गिरावट आई है। आरामदायक सफर के लिए ज्यादातर यात्री ऐसी बसों को तरजी दे रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की भारी कमी हैं।
बरेली से दिल्ली जाने वाले कंडक्टर नरेंद्र पाल ने कहा सर्द मौसम की वजह यात्रियों में कमी आई है। रोडवेज की बसों में रात में सफर करने पर खिड़की से हवा आने पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। फिलहाल सर्द मौसम की वजह से मुसाफिरों में कमी है।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।