मोती झील लॉन में आयोजित होगा तीन दिवसीय सरस आजीविका मेला, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
मोती झील लॉन में आयोजित होगा तीन दिवसीय सरस आजीविका मेला, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन


कानपुर,03 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मोतीझील लॉन संख्या दो में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कानपुर मंडल के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन एवं बिक्री के लिए चार से छह जनवरी तक सरस आजीविका मेला 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की अध्यक्षता व उ‌द्घाटन दोपहर एक बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त सांसद, विधायकगण एवं समस्त विधान परिषद सदस्यों की तरफ से प्रतिभाग किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने दी।

मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बताया कि इस मेले में सौंदर्य एवं सुगंध उत्पाद, पारंपरिक परिधान एवं वस्त्र संग्रह. ग्रामीण उजाला, घरेलू उपभोग उत्पाद, पारंपरिक हस्तकला उत्पाद, सखी लेदर उत्पाद जैविक पौध एवं कृषि उत्पादन, हवन पूजा केंद्र स्वच्छता समाधान, सरस स्वाद एवं स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे उत्पादों एवं सेवाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।

उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर से 29 स्टाल एवं मंडल के अन्य पांच जनपदों से 31 स्टाल स्वयं सहायता समूह के लगाए जाएंगे। इस प्रकार इस मेले में स्वयं सहायता समूहों के साठ स्टाल लगाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए जा रहे सभी स्टालों पर महाराणा प्रताप कॉलेज के 60 बीबीए छात्रों द्वारा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बिक्री के लिए प्रमोट किए जाने के लिए महिलाओं को सपोर्ट किया जाएगा। इन छात्रों द्वारा प्रोडक्ट और बिक्री के संबंध में एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

जिला प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि मेले में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस पहुंचकर ग्रामीण संस्कृति स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस मेले के आयोजन को भव्य एवं सफल बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story