फतेहपुर सीट से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल होंगे सपा उम्मीदवार, गुरुवार को करेंगे नामांकन
लखनऊ, 01 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे है। यह जानकारी फतेहपुर जिला अध्यक्ष की ओर से जारी एक पत्र से मिली है। हालांकि अभी पार्टी की ओर से इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की गई है।
फतेहपुर सपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह (एड.) द्वारा जारी एक पत्र सोशल मीडिया में बुधवार को वायरल हो रहा है। जिसमें फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार का ऐलान किया जा रहा है। पत्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि दो मई गुरुवार को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नरेश उत्तम पटेल का नामांकन होना है। जिसमें पार्टी के समर्थक अपने-अपने वाहनों सहित शामिल होंगे। इस पत्र के जारी होने को लेकर अभी पार्टी अध्यक्ष और हाईकमान की ओर से घोषणा नहीं की गई है ,लेकिन नामांकन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से इजाजत मांगने वाले पत्र को लेकर लखनऊ से हरी झंडी मिलनेकी बात फतेहपुर सपा इकाई द्वारा कही जा रही है और देर शाम तक सूची जारी होने की बात सामने आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेंद्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।