सेंटा क्लॉज ने दिया स्वच्छता का संदेश

सेंटा क्लॉज ने दिया स्वच्छता का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
सेंटा क्लॉज ने दिया स्वच्छता का संदेश






गाजियाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम ने क्रिसमस डे के अवसर पर सेंटा बनाकर मलिन बस्ती क्षेत्र में जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। एनजीओ के साथ मिलकर कवि नगर क्षेत्र मे रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए उपहार भी दिए गए।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य ने बताया कि शहर में क्रिसमस डे के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान अलग तरीके से चलाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग टीम ने सेन्टा क्लाज बनकर, शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया। कवि नगर ज़ोन के विवेकानंद नगर वार्ड संख्या 65 में मालिन क्षेत्र में टीम द्वारा एनजीओ के पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में ट्रिपल आर योजना के अंतर्गत वस्तुओं का वितरण भी किया गया। प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए अपील भी की गई। सांची फाउंडेशन के पदाधिकारी ने भी मिलकर गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story