यूपी में संत रविदास जयंती के मौके पर 12 काे सार्वजनिक अवकाश घोषित
Feb 11, 2025, 19:12 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 11 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार की ओर से मंगलवार को एक पत्र जारी किया गया है। 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संत रविदास की जयंती को निर्बन्धित अवकाश की सूची में रखा गया है। विचार के उपरांत 12 फरवरी को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

