रक्तदान करने वाले मानवता व समाज के लिए महत्वपूर्ण : नन्दी

रक्तदान करने वाले मानवता व समाज के लिए महत्वपूर्ण : नन्दी
WhatsApp Channel Join Now
रक्तदान करने वाले मानवता व समाज के लिए महत्वपूर्ण : नन्दी


रक्तदान करने वाले मानवता व समाज के लिए महत्वपूर्ण : नन्दी


प्रयागराज, 03 दिसम्बर (हि.स.)। संत निरंकारी मंडल द्वारा अंदावां स्थित सत्संग प्रांगण में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन के उपरान्त कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कहा कि रक्तदान महादान है। जो लोग रक्तदान करते हैं, वे मानवता के लिए, समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इस अवसर परं मंत्री नन्दी ने स्वयं रक्तदान करने की इच्छा जाहिर करते हुए रक्तदान किया। शिविर में नन्दी सहित कुल 112 श्रद्धालु भक्तों ने रक्तदान किया। नन्दी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों की रक्त की जरूरत पूरी होती है। उनके जीवन की रक्षा होती है। इसके अलावा उन्होंने रक्तदान करने से होने वाले स्वास्थ्य सम्बंधी लाभ के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। आयोजित सत्संग कार्यक्रम को ‘क्षमा याचना दिवस’ के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की रक्त कोष प्रभारी डॉ. रविरानी मिश्रा, डॉ. नाहिदा खातून सिद्दिकी (प्रमुख अधीक्षक, काल्विन अस्पताल) एवं उनकी टीम रक्त संग्रह हेतु उपस्थित रही। अंत में प्रयागराज जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, पूरी मेडिकल टीम एवं आए हए लोगों का स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story