विद्यालय स्तरीय छात्र स्पर्धा में वेद विद्यालय के 10 छात्र पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय स्तरीय छात्र स्पर्धा में वेद विद्यालय के 10 छात्र पुरस्कृत


प्रयागराज, 23 अगस्त (हि.स.)। 14 से 23 अगस्त तक सम्पन्न हुए संस्कृत सप्ताह महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के गंगानाथ झा परिसर में विद्यालय स्तरीय छात्र स्पर्धा में श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर विजयी छात्रों को आज पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया।

शुक्रवार को गंगानाथ झा परिसर में श्लोक प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गीता प्रतियोगिता में श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय के 10 वेद छात्रों ने हिस्सा लिया था और अपनी अपूर्व मेधा शक्ति प्रस्तुत कर सराहनीय उपलब्धि हासिल की। पुरस्कार पाने वालों में श्लोक प्रतियोगिता में सफल तिवारी प्रथम व उमंग पांडे तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार अनुभव पाण्डेय को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रांजल शुक्ला द्वितीय एवं आदर्श तिवारी तृतीय स्थान; गीता प्रतियोगिता में नैतिक पांडे, अभिनव शुक्ल एवं रुद्र मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार, गीत गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अस्मित त्रिपाठी एवं जितेंद्र पाण्डेय, प्रांजल शुक्ल, सफल तिवारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरिदत्त शर्मा, ब्रजेश कुमार मिश्र (पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुल्तानपुर) प्रो. गंगा नाथ झा परिसर के निदेशक ललित कुमार त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक प्रो. देवदत्त सरोदे एवं स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय के संस्कृत विषय के आचार्य शिवानंद द्विवेदी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story