संस्कृत परिषद व सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से

संस्कृत परिषद व सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now
संस्कृत परिषद व सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से


- सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

- परीक्षा पर नजर रखेगा सचल दल

मीरजापुर, 14 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। सीसीटीबी कैमरे व मजिस्ट्रेट की निगरानी में नकलविहीन व शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराई जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि सचल दल परीक्षा पर नजर रखेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 29 फरवरी तक चलेंगी। इसमें 384 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जनपद के श्रीसनातन भैरव शंकर ब्रह्म संयुक्त महाविद्यालय बरियाघाट, श्रीशिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय ड्रमंडगंज और श्रीगोस्वामी तुलसीदास संस्कृत महाविद्यालय चुनार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से आरंभ होकर 10वीं की तीन मार्च और 12वीं की तीन अप्रैल को समाप्त होंगी। सिटी कोऑर्डिनेटर कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद मीरजापुर में नौ और भदोही में छह सेंटरों पर परीक्षा होगी। दोनों जनपदों में 11592 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मीरजापुर में 10वीं में 4290 और 12वीं में 3281 सहित 7571 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं भदोही में 10वीं में 2314 और 12वीं में 1707 सहित 4021 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story