जन -जन तक पहुंच रहा संस्कृत भाषा, प्रतिमाह हजारों छात्र हो रहे लाभान्वित

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रत्येक महीने संस्कृत संभाषण-शिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की इस अनोखी संस्कृत संभाषण योजना में प्रतिमाह 3 से 4 हजार प्रशिक्षार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। 
संस्थान की प्रशिक्षिका नन्दिनी द्वारा नवम्बर माह की संस्कृत शिक्षण पाठशाला का शुभारंभ मच्छोदरी आदर्श माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबराय ने संस्कृत की व्यवहारिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में संस्कृत भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कक्षा के प्रथम दिन नन्दिनी ने संस्कृत भाषा के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को, संस्कृत भाषा में अभिवादन करना व अपना परिचय देना सिखाया। कक्षा शुरू होने के मात्र सात दिन बाद से ही छात्र संस्कृत बोलने में स्वयं मे,प्रवीणता लाने लगे। कक्षा में बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था।बच्चे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले संस्कृत शब्दों का एवं वाक्यो का पूर्ण ज्ञान ग्रहण कर , इसका प्रयोग करके गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story